चिकित्सक से नर्स द्वारा पैसा मागने पर अश्लील हरकत के साथ कर दी पिटाई प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बाज़ार स्थित एक क्लीनिक में नर्स का काम कर रही महिला द्वारा अपना वेतन मांगने पर एक प्राइवेट डॉक्टर ने उस नर्स के साथ मारपीट करने व अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश मे आया है । पीड़ित नर्स के ब्यान पर स्थानीय थाना में दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरैंया गाव निवासी हनुमान यादव आरएमपी की डिग्री पर एक छोटा प्राइवेट क्लीनिक खोल कर लोगो का इलाज करने का काम करता था। जिसके लिए वह सिन्हा ओपी क्षेत्र के सिन्हा गाव निवासी नर्स रिंकी देवी को कोरोना माहवारी पर क्लीनिक में काम करने के लिए रखा था । विगत तीन महीनों से डॉक्टर द्वारा नर्स की तय माहवारी राशि का भुगतान नही कर रहा था । मंगलवार के दिन नर्स द्वारा अपने माहवारी का पैसा मांगने पर डॉक्टर ने नर्स के साथ अश्लील हरकत करने के साथ मारपीट किया गया।पीड़िता ने पुलिस को आवेदन सौंपा व आवेदन मिलते ही पुलिस ने चिकित्सक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।