आईसीडीएस के माध्यम से महामारी में अनाथ हुए बच्चो की ली जा रही सुधि

विकास सिंह/आरा:- जिले में आईसीडीएस विभाग बच्चों के लिए गंभीरता से कार्य कर रहा है। सर्वप्रथम डीपीओ आईसीडीएस के नेतृत्व में सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओ के माध्यम से सीडीपीओ के अनुश्रवण में क्षेत्र में सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने का कार्य किया जा रहा है एवं उन्हें इम्यूनिटी बढ़ाने वाले पोषक तत्वों का सेवन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है एवं काउंसलिंग की जा रही है ।इसके अलावा आंगनवाडी सेविकाओं के माध्यम से महामारी काल में यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कोरोना संक्रमण के पहले एवं दूसरे लहर में कित,ने बच्चे अनाथ हो गए अथवा उनके माता-पिता दोनों का साया उठ गया। यह बच्चे कहां रह रहे हैं, किसकी देखरेख में है, इन्हें किस योजना से जोड़ा जाए इसकी भी पहल की जा रही है ।अब तक प्राप्त सर्वेक्षण / सेविकाओं के प्रतिवेदन जो सीडीपीओ के माध्यम से प्राप्त हुआ है के अनुसार जन्म से 6 वर्ष तक के 7 बच्चे जबकि 7 वर्ष से 18 वर्ष तक के 21 बच्चे अनाथ हुए पाए गए हैं। इनमें से 6 वर्ष से कम आयु के दो बच्चे चरपोखरी में इस अप्रैल 2021 से अब तक माता पिता विहीन हुए जबकि 7 वर्ष से 18 वर्ष तक के 13 बच्चे अप्रैल 2021 वाली दूसरी लहर में अनाथ हो गए हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे बच्चे की भी सूचना मिल रही है जिसके अभिभावक लापता हो गए एवं बच्चे का पालन पोषण नानी अथवा दादी के पास हो रहा है। इन बच्चों की सूची जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ साझा करते हुए आवश्यक प्रक्रिया को त्वरित गति से निभाते हुए सर्वप्रथम इन्हें परवरिश योजना से जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी ,तदोपरांत इनके बेहतर भविष्य के लिए अन्य योजनाओं से जोड़ने हेतु सरकार को प्रतिवेदित किया जा सकेगा।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275