सड़कों की मरम्मत व साफ़- सफाई के लिये दिया गया निदेश
आरा:- जिलाधिकारी, भोजपुर के द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, भोजपुर के साथ बैठक की गयी जिसमें कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, भोजपुर को निदेश दिया गया कि बरसात के पूर्व पथों में जो छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं, उनको भरवाना सुनिश्चित करेंगे । निदेश दिया गया कि बरसात के पूर्व कलवट की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करायेंगे, ताकि बरसात के समय पानी के बहाव में किसी प्रकार का अवरोध न हो । नगर आयुक्त, नगर निगम, आरा को निदेश दिया गया कि मुख्य सड़क के किनारे कूड़ा-कचरा जमा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे। मुख्य सड़क पर पानी निकासी करने के आरोप में चंदवा मोड़ के पास 3 व्यक्तियों को चिन्ह्ति किया गया है एवं उनके विरूद्ध कार्रवाई हेतु नोटिस भी दिया गया है । अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर को निदेश दिया गया है कि संबंधित के विरूद्ध दं0प्र0सं0 की धारा 133 के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे । नगर आयुक्त, नगर निगम, आरा को निदेश दिया गया कि नगर निगम के 10 सड़क जिन्हें पथ निर्माण विभाग मे हस्तांतरण हेतु सूचना निर्गत की गयी है, इस संबंध में तीन दिनों के अंदर अद्यतन स्थिति से अवगत करायेंगे, ताकि त्वरित गति से शहर के अन्य सड़कों को भी पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जा सके एवं बरसात के पूर्व उन सड़कों को मरम्मत किया जा सके । कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, भोजपुर को यह भी निदेश दिया गया कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करायेंगे तथा पर्याप्त संख्या में आवश्यक चीजों का स्टाक रखेंगे, ताकि आकस्मिकता की स्थिति में तुरंत कार्य किया जा सके।