
वैक्सीनेशन केंद्र पर ज़्यादा भीड़ होने से लोगों के बीच आपाधापी,दिखी अव्यवस्था
एहराज अहमद/सहार :- सहार प्रखंड क्षेत्र के +2 उच्च विद्यालय में बनाए गए वैक्सीनेशन केंद्र पर आए दिन युवाओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। फिलहाल सहार प्रखंड
क्षेत्र में 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए एक मात्र केंद्र ही बनाया गया है। परंतु इस केंद्र पर पहले दिन से ही अव्यवस्था देखी गई जिससे युवाओं के बीच आपाधापी के कारण आए दिन हंगामा किया जाता है। रविवार को लोगों के हंगामे के कारण टीका कर्मियों को टीकाकरण स्थल से भागना पड़ा। सोमवार को भी टीकाकरण स्थल पर अत्यधिक भीड़ भाड़ होने की वजह से टीका लेने आए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ज्ञात हो कि सहार में सलॉट खाली होने की वजह से दूसरे जिले के लोग भी इस केंद्र पर टिका लेने के लिए पहुंच रहे हैं। जिस कारण केंद्र पर अत्यधिक भीड़ होती है परंतु अस्पताल के एक गार्ड या गार्ड नहीं होने के कारण केंद्र पर काफी अव्यवस्था देखी जा रही है। वही प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार के अनुसार पुलिस प्रशासन के सहयोग के बिना टीकाकरण कराना संभव नहीं है। अमित कुमार के अनुसार 18 से 44 वर्ष की उम्र वालों ने सोमवार को कुल 268 लोगों ने टीका लगावाया है। वही 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण के लिए 4 केंद्र बनाए गए थे जिनमें एक मात्र गांव खडाव चतुर्भुज में सिर्फ दस लोगों ने टीका लिया। अन्य सभी केंद्रों पर पूर्व की भांति लोगों ने टीकाकरण कराने से मना कर दिया। जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मियों को वापस लौटना पड़ा।