
भीषण आगलगी मे लाखों रुपए की संपत्ति स्वाहा
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गाव में विगत रविवार के दोपहर लगभग 1:45 बजे अचानक आग लगने से 11 झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया है । ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा आग को बुझाया गया। तब तक सभी घरों में रखा अनाज ,बिछावन,बर्तन,फर्नीचर आदि लाखो रुपये का सम्पति जल कर खाक हो गया था । आग लगने के बाद पूरे गाव में कोहराम मच गया था । आग लगने का कोई स्पष्ट बात सामने नही आयी है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय गाव निवासी सूरत राम के घर से निकली आग की चिंगारी ने देखते ही 11 घरों को अपने आगोश में ले लिया । इस आगलगी की घटना में सुरेंद्र चौधरी,सुनील चौधरी,वीगन चौधरी,मदन बिंद, संजय राम,गोधन चौधरी,उमाशंकर कुमार,मिथलेश कुमार,अजित कुमार चौधरी, व बिख चौधरी का घर सहित उसमें रखा सभी समान जलकर राख हो गया है । आग लगने के बाद पीड़ित परिवार भूखे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है । आग में इन परिवारों का खाने का राशन जल जाने के कारण इनके सामने भुखमरी की समस्या उतपन्न हो गयी है । अंचलाधिकारी राम बचन राम ने बताया कि सोमवार के दिन जांच करने के बाद आपदा प्रबंधन के तहत सभी पीड़ित परिवारों को इसकी निर्धारित राशि 9800सौ रुपये दिया जाएगा ।