तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त मची खलबली
रमेश/बड़हरा :- थाना क्षेत्र सेमरा,मखदुमपुर फूहां व कमालुचक सोन नदी के दियारा इलाके में अवैध बालु खनन व उसका भंडारण करने का धंधा जिला प्रशासन के कड़ी निगरानी रखने के बावजूद भी रुकने का नाम नही ले रहा है । पीला सोना (बालु) के धंधे में संलिप्त व पुलिस द्वारा पहले से दर्ज प्राथमिकी के फरारी आरोपी बालु माफिया पुलिस से बेखौफ होकर इस धंधे को बंद करने के बजाए रात दिन नया तरकीब अपना इसे बढाने में तन मन से जुटे हुए है।पुलिस भी लुकाछिपी के खेल समझ गई है और अंधाधुंध छापेमारी शुरू कर दिया है।जिसमें सोमवार के दिन अहले सुबह मे सोन नदी के दियरा इलाके से अवैध बालू खनन कर ला रहे बड़हरा पुलिस ने फूहां गांव के समीप में छापेमारी कर तीन अवैध बालु लोड ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया।पुलिस के कारवाई से अवैध बालू माफियाओं मे अफरातफरी के हड़कंप मच गया है।थानाध्यक्ष दीप नारायण सिंह ने बताया कि अवैध बालु को लेकर पुलिस द्वारा रात दिन निगरानी रखी जा रही है।