
आरा स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को किया बरामद
विकास सिंह/आरा:-आरा स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। जीआरपी पुलिस ने डाउन भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन से 208 टेट्रा पैक विदेशी शराब एस 2 बोगी के शौचालय ट्रेन से बरामदगी की है। आरा स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर पुलिस ने करवाई की है। प्लास्टिक के बोरा में 72 पीस 8 पीएम का टेट्रा पैक और आठ पीस मैजिक मोमेंट अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। उजला रंग के प्लास्टिक के बोरा में कुल 128 पीस 8 पीएम का टेट्रा पैक व अंग्रेजी शराब कुल 35 लीटर बरामद हुआ है। सभी शराब पर फोर सेल इन उत्तर प्रदेश लिखा हुआ बरामद किया गया है।गौरतलब है की इन दिनों आरा जीआरपी लगातार शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है और पिछले दिनों जीआरपी ने कई ट्रेनों और स्टेशन परिसर से शराब के साथ शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।इसी क्रम में सोमवार को भी जीआरपी ने कार्रवाई की है।