कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को गति देने वालों को सम्मानित किया जायेगा
आरा:- जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को गति देने हेतु तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में जो अच्छा एवं बेहतर कार्य कर रहे हैं उनको सम्मानित करने हेतु जिला प्रशासन ने पहल की है जिसमें एक पखवाड़े में वैसे जनप्रतिनिधि, जीविका समूह, स्वास्थ्य कर्मी एवम् आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को चिन्हित किया जाएगा जो अपने क्षेत्र अंतर्गत अच्छा एवं बेहतर कार्य कर रहे हैं तथा इस कोरोना महामारी के समय टीकाकरण में बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। ऐसे लोगों को टीका चैंपियन के रूप में चिन्हित करते हुए प्रशासन उन्हें सम्मानित करेगा।
पिछले 15 दिनों में कोरोना महामारी से निपटने हेतु बेहतर एवं अच्छा कार्य करने वाले 42 लोगों को टीका चैंपियन के रूप में नामित करते हुए अनुशंसा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया गया है।लॉकडाउन प्रतिबंध को समाप्त होने के पश्चात सभी लोगों को व्यक्तिगत रुप से जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सभी लोगों से अपील है कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करें एवं टीकाकरण चैंपियन की भूमिका निभाए ताकि जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण का लाभ दिला कर लोगों को कोरोना संक्रमण होने से रोका जा सके इस भयंकर कोरोना बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु लोगों को कोरोना टीका लगवाना ही सर्वोत्तम उपाय है।