
कोईलवर सुरौधा टॉप पर एक पोकलेन सहित 32 युवक गिरफ्तार जब्त
रुपेश/कोईलवर :- कोईलवर के सुरौधा टॉप पर अवैध बालू खनन पर पटना एवम् भोजपुर की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की गई जिसमें अनुमंडलाधिकारी आरा सदर, सहायक निदेशक खनन, पटना,भोजपुर के सहायक निदेशक प्रमोद कुमार साथ में ए एस आई हरिशंकर कुमार की टीम ने उक्त कार्रवाई की। इनके द्वारा 32 लोगों को अरेस्ट किया गया है एवं एक पोकलेन जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों के द्वारा अवैध रूप से नाव से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था। वहीं बहुत पहले से ही अवैध खनन जोरों पर थी इसकी सूचना कोईलवर के थाना अध्यक्ष एक केस के सिलसिले में निरीक्षण करने को लेकर गए थे वहां पर बहुत ही बड़ी खेप में अवैध खनन की जा रही थी उन्होंने जिला प्रशासन डीएम और एसपी और अन्य अधिकारी को दी जिसमें अधिकारी ने करवाई करते हुए कोईलवर के सोन नदी कि तट के ऊपर एक टॉप बसा है उसी पर अक्सर अवैध खनन जोरों पर आता है उस पर कार्रवाई करते हुए एक पोकलेन 32 युवक को पुलिस ने हिरासत में ली है सभी पर प्राथमिकता दर्ज करने की कहीं जा रही है।