मुखिया व पंचायत सचिव पर लाखों रूपये गबन को लेकर प्राथमिकी दर्ज
मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजना का 50 लाख 47 हजार रूपया किया गबन
मामला बिहिया प्रखंड के कटेया पंचायत का
बिहिया:- बिहिया प्रखंड के कटेया पंचायत में लाखों रूपये गबन के मामले को लेकर भोजपुर डीएम के आदेश पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चन्द्रशेखर के बयान पर बिहिया थाने में पंचायत के मुखिया विजेन्द्र कुमार मिश्रा व पंचायत सचिव दिनेश कुमार ओझा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजना के 50 लाख 47 हजार रूपये गबन का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बिहिया नगर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में खाता खोला गया था. उक्त खाते में अलग-अलग किस्तों में लगभग 2 करोड़ रूपये की राशि सरकार द्वारा भेजी गयी थी जिसे वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में वार्ड की योजनाओं के लिए भेजा जाना था. परन्तु मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा कटेया गांव में स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में ग्राम पंचायत कटेया के नाम से एक खाता खोलकर समूची राशि गलत तरीके से अलग-अलग चेकों के माध्यम से बैंक के बिहिया शाखा से कटेया स्थित शाखा में अन्तरित कर दिया. उक्त खाते से कुछ बार पैसे चेक के माध्यम से वार्डों में योजनाओं के लिए दिये गये परन्तु रामजी सिंह नामक एक व्यक्ति को कई चेकों के माध्यम से गलत तरीके से 50 लाख 47 हजार रूपये का भुगतान कर दिया गया जो कि सिर्फ और सिर्फ वार्ड क्रियान्वयन समिति के हीं खाते में भुगतान किया जाना था. मुखिया व पंचायत सचिव पर गबन की राशि वसूल करने के लिए निलाम पत्र भी दायर किया गया है ताकि गबन की गयी राशि वसूल की जा सके.
लोक प्राधिकार में मामला दर्ज करने पर हुआ खुलासा
कटेया पंचायत के निरनपुर गांव निवासी देवमोहर यादव द्वारा लोक प्राधिकारी में पंचायत के मुखिया व सचिव के खिलाफ गबन व सात निश्चय योजनाओं में सरकारी राशि का बंदरबांट करने का मामला दायर करने के बाद गबन का खुलासा हुआ था. इस मामले में अनुमंडल कार्यालय जगदीशपुर व अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मामले को सही पाकर मुखिया व सचिव के खिलाफ निलाम पत्र दायर करने व प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. निर्देश के आलोक में एसडीएम जगदीशपुर व डीपीआरओ समेत अन्य पदाधिकारियों की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गयी जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मुखिया को अयोग्य करने की हुई है अनुशंसा
कटेया पंचायत के मुखिया विजेन्द्र कुमार मिश्रा पर गबन व पंचायत के विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजनाओं के अपूर्ण रहने को लेकर पूर्व में हीं अनुशंसा भेजी जा चुकी है. जानकारी के अनुसार सरकारी राशि का दुरूपयोग, गबन व दायित्वों का असफल निर्वहन को लेकर मुखिया को अयोग्य घोषित करने को लेकर वरीय अधिकारियों व सरकार को अनुशंसा भेजी जा चुकी है।