
आरा पटना मुख्य मार्ग गीधा के पास 120 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो बाइक जब्त
रुपेश/कोईलवर:- गीधा ओपी थाना क्षेत्र के आरा पटना मुख्य मार्ग पर गीधा के पास दो मोटरसाइकिल पर देशी महुआ शराब रोजाना ढुलाई का कार्य मोटरसाइकिल से किया जाता था।गीधा ओपी थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना के आधार पर किया छापामारी और आरा पटना मुख्य मार्ग पर के दुर्गा मंदिर के पास दो मोटरसाइकिल पर 60 लीटर देशी महुआ शराब लोड क्या हुआ था जो पुलिस की गश्ती वाहन को देख और अपने मोटरसाइकिल छोड़ और फरार हो गए। बहुत प्रयास किया गया शराब माफिया को पकड़ने का लेकिन हत्थे नहीं चढ़ पाया फरार होने में पुलिस के आंख के सामने ही कामयाब रहा वहीं थाना अध्यक्ष और गस्ती बाल उसे खोजने मेल बहुत देर तक समय व्यर्थ किया लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हो पाई और शराब माफिया भागने में सफल रहे। जिसमें एक मोटरसाइकिल ग्लैमर बताया जा रहा है दूसरा मोटरसाइकिल टीवीएस का अपाचे गाड़ी बताई जा रही है।