विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत
एहराज़ अहमद/सहार :-. चौरी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक टेंट खोलने के दौरान 11,000 वोल्ट बिजली प्रवाहित हो रहे तार के संपर्क में आ गया जिस कारण 35 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा गया मिली जानकारी के अनुसार हरपुर निवासी स्वर्गीय बैजनाथ सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रविवार की दोपहर लगभग 11:00 बजे टेंट खोल रहा था उसी दौरान टेंट में लगा लोहे का पाइप पास ही से गुजर रही 11000 तार के संपर्क में आ गया जिसके कारण मंटू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने के बाद चौरी थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा चौरी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया है।