
अगिआंव विधायक ने इमरजेंसी वार्ड के बाहर पड़े लावारिस मरीज का इलाज कराया
विशाल दीप सिंह/आरा- सदर अस्पताल में मंरीज़ों की सहायता के दौरान कॉमरेड मनोज मंज़िल की नजर इमरजेंसी वार्ड के बाहर लावारिस पड़े मरीज पर पड़ी,तुरंत उसका इलाज करवाये।सदर अस्पताल में मात्र 10 रुपये में आने वाली टेटनस की सुई भी उपलब्ध नहीं थी,बाहर से मंगाकर मरीज को दिलवाये । मरीज की स्थिति अब बेहतर है ।लगातार 41 वे दिन भाकपा-माले,आइसा-इनौस टीम के साथ सदर अस्पताल में मंरीज़ों की सहायता कर रहे हैं कॉमरेड मनोज मंज़िल रविवार को राजेश यादव,ग्राम-ब्रह्मपुर ,सिद्धनाथ दुबे’ग्राम-सलेमपुर को इमरजेंसी वार्ड में एवं निशा देवी,ग्राम-बलिगांव अनिल पासवान,ग्राम-खरौना के बच्चों को बच्चा वार्ड में भर्ती कराकर इलाज करवाये ।
इमरजेंसी वार्ड,बच्चा वार्ड,इमरजेंसी एक्सटेंशन वार्ड सहित सभी वार्डों में भर्ती मंरीज़ों से मिल उनका हाल जाना एवं डॉक्टरों से मिल उनकी स्थिति की जानकारी ली । विधायक मनोज मंजिल का कहना है पूरे देश की जनता मेरी परिवार है और मैं उनके स्वास्थ्य के लिए सदैव खड़ा हूं। इनके साथ आइसा-इनौस के जिला संयोजक कॉमरेड शिव प्रकाश रंजन,इनौस के आरा नगर संयोजक धीरेन्द्र आर्यन,इनौस नेता कॉमरेड राकेश कुमार और धीरन जी मौजूद रहे ।