बाइक व विदेशी शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ पुलिस ने शनिवार के गुप्त सुचना के आधार पर महुलीघाट – सारसीवान के मुख्य सड़क मार्ग पर जगतपुर गाव के समीप छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस ने उस दौरान इन लोगो के पास एक बाइक बरामद कर जब्त कर लिया है । इस मामले में गिरफ्तार आरोपी बड़हरा थाना क्षेत्र के महूदही गाव निवासी आनन्द उपाध्याय व आरा नगर थाना क्षेत्र के बिन्दटोली मुहल्ला निवासी दीपक कुमार बताये जा रहे है । पुलिस ने इन लोगो के पास से 750 एमएल का 7 ,375 एमएल का 13 व 180 एमएल का 44 कुल 64 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।पुलिस के इस कारवाई से शराब तस्करों मे अफरातफरी के साथ हड़कंप मच गया।इस छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी अरबिंद कुमार कर रहे थे जिसमे पुलिस बल के जवान शामिल थे । प्रत्क्षयदर्शियों की माने तो उनका कहना है की पुलिस उनलोगों के पास पुलिस ने इससे ज्यादा विदेशी शराब बरामद किया है । जो पुलिस द्वारा छुपाया जा रहा है।