1 लोडर 2 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर सहित बीस नाविक व मजदूर गिरफ्तार
रमेश/बड़हरा :- थाना क्षेत्र के फूहां मखदुमपुर गांव के समीप से अलग अलग जगह पर छापेमारी कर संयुक्त आपरेशन मे खनन इंस्पेक्टर, कोईलवर थाना व बड़हरा पुलिस ने मखदुमपुर गांव के समीप से अवैध बालू लोड कर रहे एक लोडर व दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया।वहीं दूसरी ओर कोईलवर थाना क्षेत्र के सुरौंधा टोक के सोन नदी में अवैध बालू खनन कर रहे बीस नाविक मजदूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आपको बता दें कि बिहार में ब्राडसन कंपनी बालू निबंधित थी।लेकिन अवैध खनन से परेशान ब्राडसन कंपोजिट कंपनी ने घाटा मे चलने के कारण बिहार सरकार को एक चिठ्ठी देकर सरेंडर कर दिया।साथ में सभी बालू घाटों से उठाव बंद कर दिया।जिससे बिहार सरकार ने सख्त निर्देश जारी किया है कि किसी भी हालात में अवैध खनन,भंडारण व ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का फरमान जारी किया है साथ ही मे जिस थाना क्षेत्र में अवैध खनन भंडारण व ओवरलोड वाहन के परिचालन पकड़ा गया।तो थाना प्रभारी के उपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।बिहार सरकार के निर्देश जारी होते ही बड़हरा व कोईलवर पुलिस अवैध खनन से संबंधित खलबली मच गई। जिसमें दोनों थाना क्षेत्र मे खनन के लिए अंधाधुंध छापेमारी कर रही है।हालांकि समाचार लिखे जाने तक कारवाई जारी था।छापेमारी मे खनन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार,बड़हरा थानाध्यक्ष दीपनारायण सिंह ,कोईलवर एस आई अखिलेश कुमार सहित विभिन्न पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।