कोशी युवा संगठन के संस्थापक ने जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा मास्क व साबुन

संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा

सहरसा – ज़िले में व्याप्त समस्याओं को लेकर हमेशा आवाज बुलंद करने वाले संघर्षशील युवा नेता सह कोशी युवा संगठन के संस्थापक सोहन झा द्वारा इस महामारी के समय बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ज़िला भर मे घुम घुमकर लोगो को कोरोना संक्रमण से जागरुक करते हुए उनके बीच मास्क, साबुन और सेनिटायजर का वितरण किया जा रहा है। युवा नेता के सौजन्य से प्रत्येक दिन जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर मास्क, डिटॉल साबुन सेनिटायजर का वितरण करवाया जा रहा है।

युवा नेता सोहन झा ने जानकारी देते बताया कि कोरोना जैसे महामारी को फैलने से रोकने के लिए अपने एवं अपने आस पास की सफ़ाई रखना और मास्क से अपने मुँह को ढककर रखना, लगातार अपने हाँथों को धोते रहना, सोशल डिसटेंस का पालन करना है। उन्होंने कहा की ज़िले के कई क्षेत्रों में लोगो को इस संक्रमण के बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं है। ऐसे क्षेत्रो मे ना ही सोशल डिसटेंस का पालन किया जाता है और ना ही मास्क का उपयोग किया जाता है। कई जगह लोगो को संक्रमण के बारे मे पता भी है तो वहाँ ग़रीबी अधिक होने के कारण लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं हाथ धोने के लिए साबुन नहीं ख़रीद पाते है। श्री झा ने कहा कि इसलिए हमलोग संगठन के माध्यम से ज़िले के पिछड़ा इलाक़ा मे जाकर लोगो को इस वैश्विक महामारी से आगाह करते हुए उन्हें संक्रमण से बचाव के तरीक़े बताकर जागरुक करते हुए उनके बीच मास्क, साबुन एवं सेनिटायजर का वितरण करते है। ताकि हमारे ज़िला मे संक्रमण नहीं फैले सर्वप्रथम अभी हमारे संगठन का एक ही लक्ष्य अपने ज़िला को इस महामारी के संक्रमण से बचाना है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275