
आरा में नाच कार्यक्रम बंद करवाने पहुंची पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला,दो पुलिसकर्मी घायल
बारातियों ने पुलिस गाड़ी को भी तोड़ा,जमकर मचाया उत्पात
पुलिस हमले में 7 लोगों पर नामजद और पांच लोगों पर अज्ञात प्राथमिकी दर्ज की गई
पुलिस ने तीन लोगों को त्वरित कार्रवाई करते हुए किया गिरफ्तार
विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक एकौनी टोला गांव में पुलिस शुक्रवार की देर रात नाचे कार्यक्रम बंद कराने पहुंची थी जहां बारातियों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर दी। बारातियों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला भी कर दिया जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बरातियों के हमले में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि आरा में इन दिनों लॉक डाउन के नियमों को ताक पर रख शादी समारोहों में खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन और बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाए जा रहे हैं।एक तरफ पूरा बिहार कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है जिसे कंट्रोल करने के लिए सरकार ने 25 मई तक दुसरे फेज का लॉक डाउन लगाया है ताकि इस भयावह बिमारी की चेन को तोड़ा जा सकें वहीं दूसरी तरफ आरा सहित पूरे भोजपुर में तस्वीर इससे कुछ जुड़ा है जहां दवाओं और कोविड के नियमों से नही पिस्तौल से गोलियां चलाकर और खुलेआम बार बालाओं के साथ डांस कर कोरोना को भगाया जा रहा है।भोजपुर के कई इलाकों से लोगों के कोरोना नियमों को ताक पर रख शादी समारोह में शामिल होने और बार बालाओं के साथ हथियार लेकर नाचने की तस्वीर भी सामने आ रही थी। मिली जानकारी के अनुसार चरपोखरी थाना के एकौनी टोला गांव में डीजे की धुन पर बार बालाओं का जमकर ठुमका लग रहा था जिसकी सूचना चरपोखरी थाना को मिली जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर नाच बंद करवा ही रही थी तब ही बारातियों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें चरपोखरी थाना में पदस्थापित 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिसे इलाज निजी क्लीनिक में करवाया गया। चरपोखरी थाना प्रभारी ने बताया कि नाच कार्यक्रम बंद करवाने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। जिसमें 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी और पांच लोगों पर अज्ञात प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।गिरफ्तार लोगों में धर्मेंद्र कुमार,विजेंद्र कुमार और अरविंद कुमार है,तीनों पर पुलिस पर पथराव व हमला करने का आरोप है ।