
भोजपुर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं:- आरके सिंह
आरा:- वैश्विक महामारी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के माध्यम से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए भोजपुर जिले में माननीय सांसद आरके सिंह द्वारा भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं जिसमें आरा के सरकारी अस्पताल का निरीक्षण, उसके उचित संचालन हेतु समुचित निर्देश एवं सहयोग सहित संसदीय क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण इत्यादि शामिल है।अपने संसदीय क्षेत्र आरा के लोगों की मदद करने और अधिकाधिक लोगों की कोरोना से जान बचाने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय ऊर्ज़ा मंत्री श्री आर॰ के॰ सिंह ने आरा के अस्पतालों में उपयोग हेतु 50 ऑक्सिजन और 50 ऑक्सिजन सिलिंडर की व्यवस्था करायी है । ये सभी उच्च गुणवत्ता के आयात ऑक्सिजन सांद्रक और सिलिंडर हैं जिन्हें अगले 2-3 दिनों में ज़िला प्रशासन आरा को हस्तगत करा दिया जाएगा । माननीय सांसद द्वारा समय-समय पर जिला के जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है एवं आवश्यकता की पूर्ति हेतु कदम उठाए जा रहा है । साथ ही साथ कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण हेतु आज जिलाधिकारी भोजपुर रोशन कुशवाहा द्वारा जिले के सभी 14 प्रखंडों के लिए मोबाईल टेस्टिंग टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। मोबाईल टेस्टिंग टीम के परिचालन हेतु माईक्रो प्लान तैयार किया गया है, जिसके अनुसार उक्त वाहन का परिचालन किया जाएगा। मोबाईल टेस्टिंग टीम के द्वारा सभी प्रखंडों में तैयार माईक्रो प्लान के अनुसार प्रत्येक पंचायत के तीन-तीन घनी आबादी वाले सार्वजनिक स्थलों पर शिविर लगा कर जाँच किया जाएगा, जिसका अनुश्रवण संबंधित प्रखंड के एम.ओ.आई.सी. द्वारा किया जाएगा। उक्त वाहन के परिचालन का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के पोजेविटी रेट का पता किया जाए तथा उसके अनुसार उक्त व्यक्तियों को दवा एवं स्वास्थ्य सुविधा दिया जा सके। साथ हीं आगे की तैयारी भी की जा सकेगा। जिला प्रशासन द्वारा जिलावासियों से अपील किया जाता है कि जिस व्यक्ति को गले में खराश, खांसी,नाक बहना, बदन दर्द, सिरदर्द एवं थकान, पेट में ऐंठन, दस्त, बुखार, स्वाद या गंध ना पहचान जैसे कोई भी लक्षण दिखते हैं तो तुरंत कोरोना की जांच कराएं। बुखार के साथ अगर सूंघने या स्वाद की शक्ति चली गई है या सांस लेने में तकलीफ है या कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं तो आप कोविड-19 संक्रमित हो सकते हैं, अतः तुरंत आपके क्षेत्र में भ्रमण करने वाली मोबाईल टेस्टिंग टीम द्वारा कोरोना का जांच कराया जा रहा है, कोई भी लक्षण दिखने पर कतराए नहीं अपनी जांच अवश्य कराएं। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु आप अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नियंत्रण कक्ष को परामर्श हेतु संपर्क करें। साथ हीं यदि ज्यादा समस्या नहीं है तो घर पर रहे, आराम करें, गर्म पानी/पेय पदार्थ का सेवन करें तथा दिए गए दवाइयों को नियमित रूप से लें। गंभीर समस्या होने पर अविलंब अस्पताल में आए। किसी भी तरह की समस्या होने या कोई सुझाव प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन के जिला नियंत्रण रुम संख्या – 06182-248010, 248054, 248039, 248065 पर सम्पर्क करें या अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र एवं अस्पताल में संपर्क करे। 60 वर्ष या उससे ऊपर के व्यक्ति घरों से बाहर ना निकले एवं बच्चों को भी घरों से बाहर ना जाने दे मास्क पहने एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें। सावधान रहें, सुरक्षित रहें।