जानवर के चपेट में आने से राजस्व कर्मचारी बुरी तरह ज़ख्मी
गड़हनी :-आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर बलिगांव मोड़ के पास एक गाय आकर मोटरसाइकिल में टकरा गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर पड़े जिसमे उनका पैर टूट गया।सड़क पर गिरे पड़ा देख राहगीरों ने गड़हनी प्रखंड के सीओ को फोन कर सूचित किया उसके बाद गड़हनी सी ओ उदयकांत चौधरी और नाजीर उदय कुमार राजस्व कर्मचारी को आनन फ़ानन में गाड़ी पर ईलाज को ले आरा ले गए मौके पर चरपोखरी थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार भी मौजूद थे।।बता दे कि ये राजस्व कर्मचारी चरपोखरी प्रखंड के बड़हरा गांव के रहने वाले दिनेश कुमार है जो गड़हनी प्रखंड में राजस्व कर्मचारी है।कर्मचारी ने बताया कि गड़हनी प्रखंड से अपने गाँव बड़हरा जा रहे थे कि एक दूसरे मोटरसाइकिल वाला ने गाय में टकराया और ओ गाय आकर मेरे मोटरसाइकिल पर जा गिरी जिसमे मैं सड़क पर पैर के बल जा गिरा जिसमे पैर टूट गया। और शरीर में भी काफी जगह बहुत गंभीर चोट आई है वही गाय स्थिति बहुत गंभीर है गाय की पीछे का पैर टूट गया है गर्दन पर बहुत गंभीर चोट है गाय उसके खड़ी नहीं हो पा रही है। यह घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र में हुई है चरपोखरी थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार अपने दल बल के साथ क्षेत्र का दौरा कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते हैं तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे और अंचलाधिकारी के गाड़ी में जख्मी दिनेश कुमार को इलाज के लिए आरा भेजें और गाय को बीच सड़क से हटवा कर किनारे करवाएं। और रोड को फिर से चालू कराएं।