
अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर अधेड़ की मौत
गडहनी :- प्रखण्ड क्षेत्र के बलिगाँव पंचायत अन्तर्गत बलिगाँव गाँव मे प्रातः 4 बजे अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारे जाने से एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयर थाना क्षेत्र के बलिगाँव निवासी चंदी यादव का 45 वर्षीय पुत्र रवि चन्द्र यादव शनिवार की सुबह घर से दुध लाने के लिये गाँव मे जा रहा था उसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुबह का समय होने के कारण चालक वाहन लेकर भागने मे सफल रहा।ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना आयर थाना को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर अन्तःपरीक्षण कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही बलिगाँव मुखिया सुनिल कुमार मौके पर पहुंच कबीर अंत्येष्टि के तहत अन्तिम संस्कार हेतू 3000 रू की राशि परिजनों को दी साथ ही सीओ गडहनी से फोन पर बात कर आपदा राहत कोष के तहत मिलने वाली आपदा राशि देने की बात कही।