छात्रों के साथ विवि का लुका छुपी
शुभम सिन्हा/आरा :- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट वन और टू की परीक्षा को क्लियर किये बिना स्नातक पार्ट थ्री सत्र 2017-20 के परीक्षा देने वाले 900 ऐसे छात्रों को फेल करने का निर्णय लिया है। जिनका रिजल्ट पार्ट वन व टू का में क्लियर नहीं निकला है। यह सभी विद्यार्थी विवि अंतर्गत भोजपुर, रोहतास, बक्सर व कैमूर जिले के है। काफी गहन जांच के बाद ही यह फैसला विवि प्रशासन ने लिया है। वहीं इस मुद्दे पर छात्रों ने विवि पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। छात्रो का कहना है कि जब विवि जनता था कि कोई भी छात्र स्नातक वन और टू का क्लियर नहीं होता है तो फिर फॉर्म क्यों भरवाया गया। फॉर्म भरवाने के साथ ही विवि ने परीक्षा क्यों ली। छात्रों को अंधेरे में विवि शुरू से रखता आ रहा है।