सैकड़ों ओवरलोड बालू लदे ट्रक परिचालन से दो ट्रक जब्त
रमेश/बड़हरा:- बबुरा कोइलवर फोरलेन सड़क मार्ग पर अस्थायी बने बबुरा चेक पोस्ट पर शनिवार को ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के द्वारा सैंकड़ों ओवरलोड बालू लदे वाहन परिचालन के बीच दो ट्रक जब्त कर लिया।मिली जानकारी के अनुसार ओवरलोड व अवैध बालू लदे वाहन के परिचालन सड़क मार्ग से थम नहीं रहा।सूत्रों के अनुसार अवैध बालू लदे वाहन धंधेबाज चेक पोस्ट पर अधिकारियों के साथ भूमिका संदिग्ध है।जिससे सड़क मार्ग पर अवैध बालू लदे वाहन व पासिंग धंधेबाज की चांदी है।आपको बता दें बिहार में बालू ब्राडसन कंपनी निबंधित थी लेकिन अवैध बालू धंधेबाजो ने खनन, परिचालन व भंडारण से निबंधित ब्राडसन कंपनी ने अपना हाथ खींच लिया व अन्य कई बालू घाट बंद कर दिया।वहीं भोजपुर अधिकारियों के द्वारा अवैध खनन,भंडारण व भारी संख्या में ओवरलोड वाहन जब्त करने के बावजूद भी सड़क मार्ग से अवैध बालू लदे वाहन के परिचालन थम नहीं रहा।हालांकि बबुरा चेक पोस्ट पर ड्यूटी में तैनात अधिकारियों ने सड़क मार्ग से दो बालू लदे ट्रक को जब्त किया।ट्रक जब्त करने के साथ ही अधिकारियों द्वारा खनन पदाधिकारी को सौंप कानूनी कारवाई शुरू कर दिया।