भोजपुर एसपी के निर्देश पर ओवरलोड बालू लदे ट्रक 41जब्त
रुपेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र से एसपी के निर्देश पर किया पुलिस ने अलग अलग सड़क मार्ग से ओवरलोड बालू लदी ट्रक जिसमें 41 जब्त किया। आपको बताते चलें कि चांदी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का परिचालन होते रहता था। इसकी सूचना भोजपुर एसपी को मिली और भोजपुर एसपी ने चांदी थाना को निर्देश दिया जिसमें एसडीओ और अन्य अधिकारी संयुक्त आपरेशन मे छापामारी कर 41 बालू लदी ओवरलोड ट्रक जब्त किया।वही बालू माफियाओं में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है।सूत्रों ने बताया कि बालू माफिया कारवाई देख अपने-अपने जगह छोड़कर फरार हो गए थे। वही ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को पासिंग कराने वाले गिरोह भी सड़क मार्ग पर बाइक व फोर व्हीलर से काफी सक्रिय हो गए जो अपने धंधे में पुलिस के मिलीभगत संलिप्त है।पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर खनन पदाधिकारी को सौंप कानूनी कारवाई शुरू कर दिया है।