गड़हनी ब्लॉक रोड में फंसी ट्रक,आवागमन बाधित

विशाल दीप सिंह/गड़हनी: –गड़हनी ब्लॉक रोड जर्जर हालात में है।पइसी रास्ते से ब्लॉक,थाना,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,बीआरसी,बाल विकास परियोजना,मवेशी अस्पताल के सरकारी कर्मी आते-जाते हैं।इसी रास्ते से होकर पडरिया पथार सहित कई गाँवो के लोग प्रतिदिन अपनी जरूरत की वस्तुते खरीदने के लिए गड़हनी बाजार आते हैं।वैसे तो थाना से आगे सड़क का कालीकरण हो गया है।लेकिन गड़हनी थाना,ब्लॉक होते आरा सासाराम मुख्य सड़क तक रोड रिपेयर नहीं हो पाया है। सड़क जर्जर होने से हल्की बारिश होने से गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को दुर्घटना की हमेशा आशंका बनी रहती है। इधर सड़क को लेकर इलाके के ग्रामीण बताते है कि इस सड़क पर आमलोगों को सफर करना दिन प्रतिदिन बामुश्किल होता जा रहा है। आये दिन खराब हो चुके सड़क पर बने बड़े-बड़े दर्जनों गड्डों के कारण दोपहिया व चार पहिया वाहन सफर के दौरान दुर्घटना के शिकार हो जाते है।लोगों का कहना है इसी रास्ते से प्रखंड व अंचलाधिकारी आते-जाते हैं लेकिन इस पर उनका ध्यान नहीं जाता।शुक्रवार को एक ट्रक बीच सड़क पर ही धंस गयी,जिससे आवागमन प्रभावित रहा।ब्लॉक रोड स्थानीय निवासी ने बताया कि पहली बरसात में ही रोड पर चलना मुस्किल हो गया है अभी तो पूरा बरसात बाकी है।सरकार को इसे जल्द रिपेयर करवा देना चाहिए।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275