करेंट के झटके ने ले ली किसान की जान पसरा मातम
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पकड़ी गाव के बधार में बृहस्पतिवार के दिन करेंट लगने से एक 45 वर्षीय किसान की मौत हो गई।किसान की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचने के साथ पूरे गाव में शोक व्यापत हो गया है । इस घटना की सुचना मिलते ही दलबल के साथ पहुचे थाना प्रभारी अरबिंद कुमार ने खेत मे पड़े शव को लोगो की मदद से लाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है । मृतक स्थानीय गाव निवासी नागेश्वर सिंह का पुत्र अनिल कुमार सिंह बताया गया है। जो गुरुवार के शाम लगभग 4 बजे खेत मे लगी मक्का का फसल देखने गया था । जानवरो से बचाने के लिए दूसरे किसान ने खेत के चारो तरफ लगे तार में झटका मशीन के द्वारा बिजली का करेंट प्रवाहित किया गया था। जिसमें झटका करेंट लगाने के लिए लगी बांस के खम्भे में तार द्वारा एक बोरिंग पर विधुत की आपूर्ति की जा रही थी । बरसात होने के बाद शॉर्ट सर्किट होने से खेत के चारो तरफ लगे तार में विधुत की धारा प्रवाहित होने से उसके चपेट में आने से किसान की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी । अपने पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी रूबी देवी व दो पुत्र का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । मृतक का बड़ा पुत्र उज्वल कुमार सिंह इंटर में व छोटा पुत्र प्रकाश कुमार सिंह वर्ग दशम में पढ़ाई करता है । मृतक खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । किसान के आसमयिक निधन से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।एकाएक घटना से पुरे ग्रामीणों मे गमगीन माहौल उत्पन्न हो गया।