
आरा में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने जमीनी विवाद में चाचा-भतीजा को मारी गोली,भतीजे की मौत
विकास सिंह/आरा:-आरा में जमीनी विवाद में हथियारबंद बदमाशों ने एक साथ चाचा-भतीजे को गोली मार दी।दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की इस घटना में भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकी मृतक के चाचा बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें परिजनों के द्वारा आनन-फानन में ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिनदहाड़े अचानक हुई गोलीबारी से मौके पर अफरातफरी मच गई और मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। मिली जानकारी के अनुसार उदवंतनगर के कुसुमहा गांव निवासी मृतक सुरेश सिंह बताया जा रहा है वहीं जख्मी चाचा का नाम कलेक्टर सिंह है।घटना की वजह जमीन का विवाद बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश सिंह के भाई की शुक्रवार को तेरहवीं थी जिसको लेकर मौके पर गांव के लोगों के साथ कई लोग मौजूद थे तभी मृतक के चाचा कलेक्टर सिंह के पट्टीदार शिवशंकर सिंह और उसके बेटे मौके पर आ धमका और उनके घर के पास की ही एक सरकारी जमीन पर पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।मामला बढ़ गया और फिर दोनों तरफ से बहस शुरू हो गई।बताया जा रहा है कि इसी बीच शिवशंकर सिंह के बेटे राइफल लेकर मौके पर पहुंचे और घर मे घुसकर कलेक्टर सिंह और उसके भतीजे सुरेश सिंह को गोली मार दी जिससे सुरेश की मौत हो गई और उसके चाचा गंभीर रूप से जख्मी हो गए।फिलहाल मृतक के चाचा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।दिनदहाड़े हुईं हत्या की इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची उदवंतनगर पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।