
कोरोना महामारी को लेकर सुनील पांडेय ने शुरू किया मुफ्त कोविड अस्पताल
आरा:- इस समय कोरोना महामारी को लेकर चारो ओर लोग परेशान है । कोरोना संक्रमित ब्यक्ति के इलाज कराने को लेकर लोग परेशान है। कही बेड नही है तो कही ऑक्सीजन और दवा नही मिल रहा है। ऐसे समय मे लोगो की सेवा में बिहार में पहली बार निःशुल्क कोविड अस्पताल पूर्व विधायक लोकप्रिय नेता डॉ सुनील पांडेय के देख रेख में डालमियानगर रोहतास में संचालित है। जहाँ भोजपुर, रोहतास, बक्सर, औरंगाबाद , कैमूर के वैसे जरूरतमंद जिन्हें आर्थिक परेशानी है और कोरोना संक्रमित है उनका निःशुल्क इलाज इस अस्पताल में किया जा रहा है।
यहां कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज को लेकर अस्पताल को कई तरह के सुविधाओ से लैस किया गया है जैसे ऑक्सीजन, भोजन,अनेको तरह के जांच की सुविधा निःशुल्क की गई है । साथ ही चौबीसों घण्टा विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम नर्सिंग स्टाफ भी है। यह अस्पताल 50 बेड का है। डॉ नरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ सुनील पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी में आर्थिक संकट से जूझ रहे कोरोना संक्रमित मरीज की सेवा हमारा धर्म है। हम हर असमर्थ रोगी के साथ है। हम हर पल अपने जनता के सुख दुख में साथ है। हम वैसे सभी सक्षम लोगो से अपील करते है कि इस महामारी में जरूरतमंद की सेवा करें।सिर्फ किसी पर आरोप नही लगाए, आगे आए और कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के लिए हर सम्भव प्रयास करें ताकि लोग परेशानी से बच सके।
वही जिला प्रशासन द्वारा भी इस अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु ब्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि अस्पताल में कोविड मरीज को ऑक्सीजन की कमी नही होने दी जाएगी ।