
चार दिनों बाद ग्रामीणों ने लिया कोरोना वैक्सीन
एहराज अहमद/सहार :- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए जा रहे टीका को लेकर प्रखंड क्षेत्र के युवाओं में काफी दिलचस्पी देखी जा रही है। परंतु बीते 4 दिनों से वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण ग्रामीण सीएचसी सहार पहुंचकर मायूस होकर लौट रहे थे। बृहस्पतिवार को एक बार पुनः टीका लेने वालों की भीड़ टीकाकरण केंद्र पर उमड़ पड़ी यहां 18 से 44 वर्ष की उम्र वाले लोगों में कुल 137 लोगों ने टीका लगवाया गया। हालांकि इस दौरान टीकाकरण केंद्र पर पुरुष एवं महिलाओं की भीड़ के बीच अव्यवस्था देखी गई। लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर आपाधापी तो दिखी परंतु कोरोना संक्रमण का भय दूर-दूर तक नहीं दिखा। लोग बिना सामाजिक दूरी का पालन किए एक के ऊपर एक दिखे। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार के अनुसार कुल 137 लोगों को टीका लगाया गया वही इस दौरान एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। उनके अनुसार 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए टीका उपलब्ध नहीं है, फिलहाल वैक्सीनेशन नहीं कराया जा रहा है।