
सामुदायिक रसोई में गरीबों को मिल रही दो वक्त की रोटी
एहराज अहमद/सहार :- कोरोना महामारी के बीच जारी लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरा में गुणवत्तापूर्ण भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से भी रसोई की बुधवार से शुरुआत की गई है। सामुदायिक रसोई की शुरुआत होने से प्रखंड क्षेत्र के निर्धन निराश्रित,मजदूर,निशक्त एवं असहायों को फ़्री में दो वक़्त का भोजन मिल रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस सामुदायिक रसोई में दो वक़्त का भोजन यूं तो कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कराई जा रही है जिसमें प्रखंड क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों के परिजनों को भी भोजन देने की बात कही गई है। परंतु प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज के इलाकों में रहने वाले निर्धनों जो प्रखंड क्षेत्र में बने खैरा स्थित एकमात्र सामुदायिक रसोई तक नहीं पहुंच सकते हैं उन्हें भी अपनी पहुंच में सामुदायिक रसोई बनाए जाने की आस है। हालांकि इस संबंध में अंचला अधिकारी अशोक कुमार चौधरी ने बताया की जितने लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा सभी लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रखंडों में एक ही सामुदायिक रसोई संचालित की जानी है। अधिक से अधिक गरीबों को दो वक्त का भोजन मिले इसके लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। सामुदायिक रसोई में गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले इसके लिए ओम प्रकाश कुमार नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं। इसके साथ साथ प्रधानाध्यापक फतेह बाबू,शिव शंकर राम,अनिल कुमार,मोहम्मद नेहाल,आशा सिन्हा द्वारा साफ सफाई और कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक रसोई को संचालित कराने में मदद की जा रही है।