अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर जब्त प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़हरा:- थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार की शाम अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर सेमरा बाजार से पकड़ा।आपको बता दें कि विगत दिनों भोजपुर एसपी के संयुक्त आपरेशन मे खनन पदाधिकारी रंजीत कुमार ने छः पोकलेन मशीन को सेमरा गांव से जब्त करने के साथ ही सौलह बालू माफियाओं पर मामला दर्ज कराया था।फिर भी बालू धंधेबाजो के द्वारा सेमरा गांव के बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू उत्खनन जारी है।जिसकी सूचना स्थानीय थाना प्रभारी को मिल गई।जहाँ सेमरा खदान से अवैध बालू लोड कर ला रहे पुलिस ने चार ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया।बालू माफियाओं के द्वारा लुकाछिपी का खेल जारी है व कहावत चरितार्थ हो गई है पुलिस डाल डाल, माफिया पात पात।पुलिस के इस कारवाई से अवैध बालू माफियाओं व वाहन मालिकों मे हड़कंप मच गया है।पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर खनन पदाधिकारी को सौंप कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया है।छापेमारी के नेतृत्व थाना प्रभारी दीपनारायण सिंह सहित अन्य कई पुलिस बल मौजूद रहे।