ट्रक व स्कार्पियो मे भीषण टक्कर परखच्चे उड़े आठ सवार बराती जख्मी रेफर
रमेश/कोईलवर :- बबुरा कोईलवर फोरलेन स्थित स्थानीय थाने के राजापुर इंग्लिशपुर छलका सड़क मार्ग पर अहले सुबह बरात से लौट रहे स्कार्पियो खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया।जिसमें स्कार्पियो के परखच्चे उड़ने के साथ ही स्कार्पियो वाहन मे सवार आठ बराती गंभीर जख्मी हो गए।सड़क मार्ग पर दुर्घटना होते ही स्थानीय लोगों ने आननफानन मे दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो मे फंसे हुए जख्मी लोगों के जैसे तैसे निकाल परिजनों को सूचना दी।परिजनों ने आननफानन मे स्कार्पियो मे सवार आठ जख्मी लोगों को निजी अस्पताल में इलाज कराया।जहाँ इलाज कर रहे चिकित्सकों ने तीन जख्मियों को स्थिति खराब देख पटना रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव से रामलडडू राय के पुत्र की बरात बुधवार के दिन कोईलवर के मुखलिसा गांव गई थी।जहाँ स्कार्पियो से भरी बरात बृहस्पतिवार को लौटने के दर्मियान इंग्लिशपुर गांव के समीप सड़क मार्ग पर अवैध बालू लोड करने के इंतजार में खड़ी ट्रक मे टकरा गई जिसमें वाहन के परखच्चे उड़ गए।जख्मी लोगों मे बड़हरा थाना के कोल्हरामपुर गांव के बालखीरा राय के पुत्र पन्नालाल राय,किशोर राय के पुत्र मंतोष राय, योगेंद्र राय के पुत्र नीरज राय, स्व.प्रिथी राय के पुत्र तेजनारायण राय,चुटूर राय के पुत्र भोला राय,हरेंद्र राय के पुत्र,जितेंद्र राय, स्कार्पियो चालक किशनपुरा गांव के प्रेमधर राय के पुत्र सरोज राय, बड़हरा भकुरा गांव मनोहर राय के पुत्र धीरज कुमार गंभीर जख्मी हो गए।जख्मियों मे तीन की हालत गंभीर बताई गई जो पटना रेफर कोल्हरामपुर गांव तेजनारायण राय,भोला राय व जितेंद्र राय है।सूत्रों के अनुसार सड़क मार्ग पर अवैध बालू लोड होने के लिए सड़क किनारे दोनों ओर सैकड़ों ट्रक खड़ी रहती है।और बालू धंधेबाज बालू स्टाक कर वाहनों से खरीद बिक्री करते हैं।पुलिस घटनास्थल पर पहुंच वाहन को कब्जे मे ले कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया है।