असहाय व गरीबों के लिए शुरू हुआ सामुदायिक रसोई
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में सामुदायिक रसोई की शुरूआत की गई।जिसमें उस दौरान सामुदायिक रसोई प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्धन गुप्ता व अंचलाधिकारी रामबचन राम की उपस्थिति में शुरुआत की गई। कोरोना महामारी के दौरान गरीबों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से की रसोई की शुरुआत की गई है। अंचलाधिकारी रामबचन राम ने बताया कि सामुदायिक रसोई की शुरुआत मंगलवार की शाम से हुई। सरकार द्वारा शुरू की गई सामुदायिक रसोई का कार्य बहुत ही सराहनीय व गरीबों के हित में है। कोरोना काल में वैसे दिहाड़ी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।जिनका रोजगार छीन चुका है। बच्चे, वृद्ध, महिला अथवा मजबूर को भूखा पेट नहीं सोना होगा। अस्पताल आनेवाले मरीजों को भी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। सुबह औऱ शाम दोनों वक्त भोजन की व्यवस्था की जानी है। सामुदायिक रसोई में दाल, चावल, सलाद, चिरौरी व सब्जी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान अंचलाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 180 लोग तथा बुधवार को 210 गरीब असहायों को भोजन कराया गया।