नौ बालू माफियाओं के विरुद्ध मामला दर्ज
रमेश/कोईलवर:- थाना क्षेत्र के कमालुचक दियरा इलाके में अवैध बालू उत्खनन डीएम रौशन कुशवाहा एसपी राकेश दुबे के संयुक्त दिशा निर्देश पर एसडीओ बैभव श्रीवास्तव व एसडीपीओ पंकज राउत के नेतृत्व में गठित टीमो द्वारा अवैध बालु खनन व भंडारण को लेकर मंगलवार के दिन कमालुचक सोन नद के दियारा इलाके में हुई सघन छापेमारी के दौरान चार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को गंभीरता से लेते हुए खनन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने उक्त चार बालू लदे ट्रैक्टर मालिक,एक बाइक मालिक के साथ नौ बालु माफियाओं पर स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । खनन विभाग द्वारा अवैध बालु खनन कर वाहनों के द्वारा परिवहन करने की सम्बंधित धारा लगा कर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस इन सभी की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । सामाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की सुचना नही प्राप्त हुई थी । अवैध बालु खनन को लेकर पुलिस के सख्ती को देख सभी बालु माफिया अपने जान बचाने के उद्देश्य से भूमिगत हो गए है।हालांकि अपने गुर्गो के द्वारा कमालुचक दियरा मे अवैध बालू उत्खनन जारी रखा है।