31 मई तक मास्क वितरण का लक्ष्य शत प्रतिशत मास्क सुनिश्चित करें:- डीएम

सावन कुमार/आरा:- कोविड-19 के सरकारी गाइडलाइन एवम लॉकडाउन के नियमो का अनुपालन नहीं करने वालों पर जिला प्रशासन भोजपुर द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के आलोक में बुधवार को प्रातः 10 बजे से कोविड-19 के गाइडलाइन एवं विभागीय आदेश द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु नगर थाना नवादा थाना आरा के साथ आरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जांच आयोजित किए गए जिसमें 10 दुकानें खुली पाई गई। दुकानदारों के द्वारा कोविड़ 19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने के कारण दुकानों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सील किया गया है। जिन दुकानों पर कार्रवाई की गई है उन दुकानों के नाम हैंवे
मां ज्वेलर्स टमटम पड़ाव, आरा, अभिषेक ज्वेलर्स टमटम पड़ाव, आरा, मोहनी ज्वेलर्स टमटम पड़ाव आरा ,जैन बरतन घर गोपाली चौक आरा ,श्याम मेगा मार्ट महाजन टोली नंबर 1, अग्रवाल जनरल स्टोर महाजन टोली नंबर 1, सफारी साली कपड़ा दुकान महाजन टोली नंबर 1, एचपी डिजिटल कंप्यूटर श्री राम जी कंपलेक्स ,एके कंप्यूटर श्री राम जी कॉम्प्लेक्स, मां दुर्गा ऑप्टिकल्स आर एस कॉम्प्लेक्स। इसी के साथ जिला प्रशासन भोजपुर द्वारा जिलाधिकारी के नेतृत्व में लगातार टीम बनाकर लॉकडाउन के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु कार्रवाई की जा रही है एवं आम जनों को सूचित किया गया है कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करें ताकि महामारी से उबरने में सहायता प्राप्त हो सके।साथ ही हम आपको बता दें कि आपदा, परिवहन एवं अन्य बिन्दुओं के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा, भोजपुर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें बैठक से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण अंचलाधिकारी, जगदीशपुर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, जगदीशपुर से स्पष्टीकरण की माग करते हुए इनका वेतन भुगतान अगले आदेश तक स्थगित किया गया। कोविड का प्रसार फैलाव ग्रामीण क्षेत्रों में रोकने के निमित जिन ग्राम पंचायतों में कोविड के मामले आए हैं अथवा आ रहे हैं, उन ग्राम पंचायतों को चिन्ह्ति कर कोरोना जाच हेतु टीम का गठन कर पंचायतों/ग्रामों में शिविर लगाकर कोरोना जाच कराने का निदेश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी मानीटरिंग कर सुनिश्चित करायेंगे। मास्क वितरण कार्यों की समीक्षा की गयी। मास्क वितरण कार्य में जगदीशपुर चरपोखरी एवं संदेश की प्रगति धीमी पायी गयी। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 31 मई तक मास्क वितरण हेतु प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत मास्क का वितरण सुनिश्चित कराने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत एम्बूलेंस क्रय करने हेतु प्रखंड स्तर पर प्राप्त आवेदन के आलोक में अनुमंडल स्तरीय समिति की बैठक कर चयन सूची का प्रकाशन तक करने का निदेश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत पूर्व का वाहन खरीद से संबंधित बकाया राशि का नियमानसार भुगतान दो दिनों के अंदर कराने का निदेश सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। पर्यवेक्षण एवं मानीटरिंग कर ससमय राशन वितरण का कार्य पूर्ण कराने का निदेश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु बेहतरीन कार्य करने वाले ग्राम पंचायत के मुखिया, जीविका के कर्मी,प्रखंड स्तर के कर्मी तथा पदाधिकारी को प्रत्येक सप्ताह सोमवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक शनिवार तक सम्मानित होने वाले लोगों की सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया । आपदा में बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों का वार्डवाइज सत्यापन कर पोर्टल पर इंट्री कार्य 31 जून तक पूर्ण कराने का निदेश अंचलाधिकारी, बड़हरा,शाहपुर,कोईलवर ,बिहिया,आरा सदर एवं उदवंनगर को दिया गया। प्रभारी पदाधिकारी, आपदा, भोजपुर एवं अपर समाहत्र्ता, भोजपुर मानीटरिंग कर सुनिश्चित करायेंगे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275