
भोजपुर जिले के नगर थाना के सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार निराला के द्वारा अनूठा अंदाज,गाना गाकर लोगों को किया जागरुक
विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के नगर थाना के सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार निराला के द्वारा अनूठा अंदाज में लोगों को लॉक डाउन का पालन कराने के लिए आरा की सड़के पर उतर कर अपने मधुर आवाज में और लय के साथ “सीताराम-सीताराम-सीताराम कहिये,कोरोना को भगाना है तो घर में रहिये” गाना गाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। सब इंस्पेक्टर के इस अंदाज से लोगों के बीच खुशमय संदेश जा रहा है।दरअसल यह किसी फिल्म से जुड़ा हुआ मामला नहीं है। भोजपुर पुलिस गाना गाकर केवल लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क पर निकली है ताकि लोग घर पर रहे और सुरक्षित रहें। नगर थाना के सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार निराला के द्वारा पूर्व में भी गाना गाकर लोगों को जागरूक करने का वीडियो सामने आया था जिस समय इंस्पेक्टर दिलीप कुमार निराला ने आदमी मुसाफिर है..आता है..जाता है..आते-आते रास्ते में याद छोड़ जाता है..जिंदगी इम्तिहान लेती है यह गाना गाकर सुर्खियां बटोर रहे थे।उस समय प्रशासन के द्वारा बेवजह घूम रहे लोगों के साथ सख्ती से पेश आना पड़ रहा है और फालतू में घूम रहे लोगों पर पुलिस की लाठियां भी उनके शरीर पर बरसाई जा रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है ताकि कोरोनावायरस की चैन को तोड़ा जा सके। इस बीच भोजपुर प्रशासन भी सड़कों पर काफी मुस्तैद दिखाई दे रही है। प्रशासन के द्वारा हर किसी एक दिन बीच करके अनूठा कार्य देखने को मिल रहा है जहां कभी प्रशासन के द्वारा राहगीरों को मास्क पहनाया जाता है तो कभी सेनेटाइज भी करवाया जा रहा है। यह कार्य करने से भोजपुर वासी काफी प्रशंसा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।