भाजपा विधायक ने कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रखंड कार्यालय में की बैठक
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड कार्यालय के प्रांगण मे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रखंड विकास कार्यालय पर पहुंचकर BDO एवं अंचलाधिकारी सहित मुखिया व उनके प्रतिनिधियों से बैठक किए।साथ ही में क्षेत्र में सभी PHC केंद्रों पर चल रहे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण पर चर्चा की। साथ मे राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों के हर एक-एक घर को सेनिटाइजेसन करने का निर्देश दिए ।
साथ ही दियारा के इलाके के सभी पंचायतो में टीकाकरण एवं कोरोना जांच कराने एवं कोरोना की चेन तोड़ने के लिए हर संभव व्यवस्था करने का निर्देश दिए । माननीय मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि 1 हफ्ता के अंदर दियारा इलाका खवासपुर समेत प्रखंड के सभी पंचायतों में कोरोना जांच और टीकाकरण एवं सेनिटाईजेसन शुरू करने को आदेश दिए ।
माननीय पूर्व मंत्री ने कहा कि हम जनता के साथ है । आप सभी को जहां जरूरत पड़े ,आप हम से संर्पक करें ।
इस बैठक में बड़हरा मुखिया बिरेन्द्र सिंह, सिन्हा मुखिया पिंकी देवी, नरगदा मुखिया राजू सिंह, सरैयां मुखिया दुर्गेश प्रसाद, सेमरिया पड़रिया मुखिया संजय सिंह, पश्चिमी गुड़ी मुखिया इंदु उपाध्याय, पकड़ी मुखिया राजकुमार सिंह, फरना मुखिया रमेश कुमार, ख़्वासपुर मुखिया सीता देवी, मटुकपुर मुखिया सुमित कुमार सहित अन्य कई मुखिया, गणमान्य लोग मौजूद रहे ।