एन्टीजेन किट जाँच मे नही मिले पाॅजिटिव
विशाल दीप सिंह/गडहनी :- लाॅकडाउन का असर कोरोना पाॅजिटिव की संख्या मे आ रही गिरावट।इधर कई दिनों से एन्टीजेन किट जाँच मे निगेटिव पाया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रखण्ड की जनता पहले से सजग हो गई है साथ हीं कुछ लाॅकडाउन का असर भी पडा है।कोरोना के इस जंग मे सबकी सहभागिता जीत का हिस्सा बन रही है। बुधवार को स्वास्थ्य केन्द्र पर किये गये एन्टीजेन किट जाँच मे लगातार छठवें दिन भी सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया।चिकित्सा प्रभारी डाॅक्टर रीता शर्मा द्वारा बताया गया कि एन्टीजेन के माध्यम से 125 लोगों का जाँच किया गया जिसमे सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया और 50 लोगों का टुनेट सैम्पल लिया गया जिसे जाँच के लिये आरा लाइब्रेरी भेज दिया गया है जाँच रिपोर्ट आने के बाद सूचना दी जायेगी। स्वास्थ प्रभारी ने बताया कि हमारे प्रखंड की जनता जागरूक हो गई है कोरोना के गाइडलाइंस के नियमों का पालन कर रही हैं सारे लोगों को गाइडलाइंस का पालन करना होगा तभी जाकर हमारा देश जीतेगा और कोरोना हारेगा।