दो पटीदार मे छत के छज्जा निकालने पर जमकर चटकी लाठी डंडे तलवार आधा दर्जन जख्मी
रमेश/बड़हरा:- थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव में छत के छज्जा निकालने के विवाद में दो पटीदारों मे जमकर लाठी डंडे तलवार चल गई।जिसमें दोनों और से आधा दर्जन लोग गंभीर जख्मी हो गए।जो कि एक पक्ष की ओर से तीन लोगों की गंभीर हालत बताई जाती है।दो पटीदार मे लाठी डंडे व तलवार चलते ही स्थानीय लोगों मे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।घटना घटित के परिजनों ने आननफानन मे जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए।थानाध्यक्ष दीपनारायण सिंह ने बताया कि दो पटीदार मे हिंषक झड़प हो जाने की सूचना मिली थी जो कि घटनास्थल जाने पर लोगो ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।