
सड़क मार्ग से मंदिर खंडित कर हटाने पर की गई बैठक आक्रोश
रुपेश/कोईलवर:- प्रखंड अंतर्गत कायमनगर व गीधा सड़क से विश्वकर्मा मंदिर खंडित कर हटाने पर एक भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक बैठक की गई।।जिसमें आज कोईलवर उत्तरी मंडल अध्यक्ष के अध्यक्षता में एक बैठक किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि ( एन एच आई ) के द्वारा प्रस्तावित दुर्गा मंदिर एवं विश्वकर्मा मंदिर को दूसरे जगह शिफ्ट करना है। लेकिन बिना सूचना गिद्धा में विश्वकर्मा मंदिर को खंडित कर दिया गया यह हिंदुओं के मान सम्मान और आस्था पर कुठाराघात हुआ है। एन एच आई के द्वारा हिंदुओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। वही सकड्डी और कायनगर में मजार को खंडित नहीं किया गया। कोईलवर उत्तरी मंडल अंतर्गत गिद्धा पंचायत , कायनगर पंचायत कोइलवर उतरी मंडल के पदाधिकारियों की बैठक हुई इसमें निर्णय लिया गया कि ( एन एच आई ) के पक्षपात के खिलाफ हमलोग हाइकोर्ट जाएंगे और हम लोग इसके लिए आंदोलन भी करेंगें।जिसमें बैठक में उपस्थित ग्रामीण एवं कोईलवर उतरी मंडल बीजेपी के पदाधिकारी
कृष्ण मोहन श्रीवास्तव ,रमेंद्र नारायण सिंह, लाल बिहारी सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,उमेश सिंह, विशाल सिंह ,मिथिलेश सिंह,अनिल सिंह पूर्व मुखिया गिद्धा पंचायत , महेश पासवान सहित कई लोग उपस्थित हुए थे।