भोजपुर एसपी के कारवाई से ग्रामीण व किसानों मे खुशी की लहर
रमेश/बड़हरा:- थाना के क्षेत्र के सेमरा अवैध बालू खनन व कोल्हरामपुर गांव मे बालू स्टाक मे विगत दिनों भोजपुर एसपी राकेश दूबे के नेतृत्व में डीएम, डीएसपी,खनन पदाधिकारी, खनन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, आधा दर्जन थाना के द्वारा सघन छापेमारी की गई थी।जहाँ सेमरा बालू घाट से खनन मे लगे आधा दर्जन पोकलेन मशीन, कोल्हरामपुर गांव से एक लोडर, कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक अवैध बालू घाट से बालू लोड पचरूखियां कला गांव से चार ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त करने के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया था।भोजपुर एसपी के इस कारवाई से विगत दिनों मंगलवार को हड़कंप के साथ अफरातफरी का माहौल बना हुआ था।भोजपुर एसपी के कार्रवाई से जबकि सेमरा, बिंदगावा,विशुनपुर, सबलपुर के ग्रामीण व किसानों मे खुशी की लहर दौड़ गई।आपको बता दें कि इस क्षेत्र के अनेक गांव मे बालू माफियाओं ने ग्रामीण सड़क मार्ग से बालू ढुलाई से धूल गरदा उड़ने के साथ सोन नदी के दियरा इलाके में हजारों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के परिचालन शुरू हो जाने किसानों के सब्जी फसल लगे खेतो को नुकसान पहुंचा दिया था।जो कि बालू माफियाओं के डर से ग्रामीण व किसान काफी भयभीत हो गए थे।लेकिन भोजपुर एसपी के कारवाई से ग्रामीण व किसानों मे खुशी की लहर दौड़ गई।वहीं अवैध बालू खनन करनेवाले माफिया को कमर टूटने के साथ गम का माहौल बना हुआ है।हालांकि भोजपुर एसपी के कार्रवाई के बावजूद सूत्रों के अनुसार दिन बुधवार से कोईलवर थाना क्षेत्र मे बालू माफियाओं के द्वारा कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा कमालुचक दियरा मे अवैध बालू उत्खनन शुरू कर दिया है।वहीं भोजपुर एसपी ने बालू माफियाओं के स्थानीय थाने से कुंडली खंगालने व संपत्ति जब्त करने के साथ ही एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जारी किया है।