सेवा भारती के सदस्यों के द्वारा गरीब और असहाय के दरवाजे पर राशन पहुंचाया जा रहा है
संवाददाता सोनू शर्मा/आरा
आरा:-जिले में लॉकडाऊन के कारण बड़हरा विधानसभा के विभिन्न पंचायतों के अनेक गाँवोें में कई लोगों को दैनिक आवश्यकता की पूर्ति व राशन की समस्या हो रही है, ऐसे में बड़हरा विधानसभा के लोकप्रिय नेता भाजपा के बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सेवा भारती, बिहार सह झारखंड के स्वावलंबन प्रमुख श्री सूर्यभान सिंह के माध्यम से सेवा भारती के सदस्य ऐसे ग्रामीणों के दरवाजे तक पहुंच कर उन्हें राहत सामग्री प्रदान कर रहे हैं।

आज दिनांक 7 अप्रैल 2020 को बड़हरा विधानसभा के नरगदा, ज्ञानपुर, नथमलपुर, हरिपुर, मटियारा,पचैना, सारसिवान के टोला, महुली इत्यादि गाँवों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के निर्देशानुसार सेवा भारती के स्थानीय सदस्यों के द्वारा 15 दिनों का राशन सामग्री,मास्क एवं डिटॉल साबुन का वितरण जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच किया गया। साथ ही साथ बबुरा में हुए अगलगी में बुरी तरह से प्रभावित हुए लल्लन महतो, प्रभु कुमार, जितेंद्र महतो, रामअवतार महतो, कामेश्वर महतो, शंकर महतो, गणेश महतो एवं मनीष कुमार को एक महीने का राशन सहयोग के रूप में माननीय श्री सिंह के निर्देशानुसार सेवा भारती के सदस्यों के द्वारा दिया गया। सेवा भारती के सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीणों को भी इसके महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर सेवा भारती के चंद्रभान सिंह, वरुण सिंह, बबलू शुक्ला, मकई सिंह, मृत्युंजय सिंह, सितेश सिंह बिट्टू, रंजीत गुप्ता, संजीव सिंह, अजीत सिंह सहित अनेक सेवा भारती के कार्यकर्ता मौजूद थे।