संदिग्ध अवस्था मे युवक की मौत
रमेश/बड़हरा:- स्थानीय थाना के फरना गाव में एक संदिग्ध अवस्था मे युवक की मौत हो गई है । युवक की अचानक मौत से ग्रामीणों में कोरोना का खौफ पैदा हो गया था । इस बात की सुचना मिलने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरबिंद कुमार ने उस गाव में एक स्वास्थ्य टीम को भेज मृतक के घर के सदस्यों व अगल बगल के 36 लोगो को रैपीड एंटीजन कीट के द्वारा कोविड- 19 की जांच करायी गई। जिसमे सभी लोगो का रिपोर्ट निगेटिव आया उसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली।मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय गाव निवासी ललन सिंह का पुत्र धीरज कुमार (35) वर्ष विगत एक सप्ताह पहले किसी शहर से अपने गाव आया था । इस दरम्यान वह घर पर अस्वस्थ्य रहता था । जिसका इलाज आरा के किसी डॉक्टर के पास चल रहा था।लेकिन अचानक सोमवार के रात्रि ज्यादा तबियत बिगड़ने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी थी । जिसके बाद उसके घर के आसपास के लोगो मे कोरोना से मौत होने की संदेह प्रकट हो गया था । जबकि परिजनों द्वारा मृतक के कोरोना सबंधित जांच की सही पुष्टि नहीं कि गयी है ।