बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के बैठक की गई
आरा:-जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा बबुरा-डोरीगंज पथ का भ्रमण किया गया एवं बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु सारण, छपरा के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गयी। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण छपरा जिला पदाधिकारी, सारण, छपरा एवं भोजपुर पुलिस अधीक्षक, सारण, छपरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भोजपुर एवं सारण, छपरा अनुमंडल पदाधिकारी, सारण छपरा एवं सदर आरान खनन पदाधिकारी, भोजपुर पुल निर्माण विभाग के अभियंता एवं संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक में डोरीगंज पुल के दोनों तरफ चेक पोस्ट स्थापित कर वाहनों की जाच हेतु दंडाधिकारी एवं बलों की तीन पालियों में प्रतिनियुक्ति , अवैध बालू उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वाले दोशियों के विरूद्ध कार्रवाई करने आदि बिन्दु पर चर्चा की गयी ।