अवैध खनन में चार ट्रैक्टर जप्त
एहराज अहमद/सहार:- प्रखंड क्षेत्र के ननऊर घाट से स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप से खनन कर रहे चार ट्रैक्टरों को जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को यह सूचना मिली थी की ननऊर घाट पर अवैध खनन जारी है। जिस पर स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर जप्त किए हैं। ज्ञात हो की अवैध ढंग से खनन के मामले में भोजपुर जिला में बालू खनन पर फिलहाल पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके पूर्व भोजपुर जिले में ब्रॉड सन कंपनी खनन के लिए निबंधित थी। परंतु बालू माफियाओं के दिलेरी से फिलहाल आए दिन चोरी छुपे अवैध खनन का कारोबार चल रहा है।