भोजपुर एसपी के निर्देश पर अवैध खनन मे बड़ी कारवाई मचा हड़कंप
रमेश/बड़हरा :- थाना क्षेत्र के अलग अलग जगह से संयुक्त आपरेशन मे भोजपुर एसपी, डीएसपी,डीएम, खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार, खनन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ,बड़हरा थाना, कोईलवर सहित आधा दर्जन थाना के द्वारा सेमरा अवैध बालू घाट पर जमकर कारवाई किया।जिसमें आधा दर्जन पोकलेन मशीन सेमरा अवैध बालू घाट व कोल्हरामपुर गांव से एक लोडर व दो ट्रक,वहीं कोईलवर थाना क्षेत्र से अवैध बालू घाट कमालुचक दियरा से ला रहे आधा दर्जन ट्रैक्टर को पचरूखियां कला गांव ग्रामीण सड़क से पकड़ा।भोजपुर एसपी राकेश दूबे के बड़ी कारवाई से अवैध बालू माफियाओं के कमर तोड़ दिया।सूत्रों के अनुसार बालू माफियाओं को गुप्त सूचना मिल गई थी जो कमालुचक दियरा घाट से अवैध खनन मे लगे पोकलेन मशीन को हटा दिया था।और सभी बालू माफिया भागने में सफल रहे।भोजपुर एसपी के कारवाई से अवैध बालू माफियाओं व बालू धंधेबाजो मे अफरातफरी के साथ हड़कंप मच गया।आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में बंदी है फिर भी अवैध बालू माफिया कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा अवैध बालू घाट पर खनन कर रहे थे।और बिहार सरकार के करोड़ों रुपये की नुकसान हो रहा था व अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया था। वहीं दूसरी ओर अवैध बालू घाटों से आजिज हो ब्राडसन कंपनी बालू खनन करने से हाथ खींच लिया था व भोजपुर प्रशासन के सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था।समाचार लिखे जाने तक कारवाई जारी था।जो कि स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज नहीं किया गया था।