कोरोना काल में भी नहीं रुका बार बालाओं का डांस
हर्ष फायरिंग में किशोरी को लगी गोली, पुलिस को नहीं लगी भनक
एहराज अहमद/ सहार:- कोरोना काल में घोषित लॉकडाउन के बावजूद सरकारी गाइडलाइन का प्रखंड क्षेत्र में जबरदस्त उल्लंघन हो रहा है। इस दौरान शादी विवाह में वर वधु पक्ष के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर सरकारी नियमों का उल्लंघन करते देखे जा सकते हैं। ताजा मामला चौरी थाना क्षेत्र के कनपहरी गांव का है जहां करीब एक पखवाड़े पूर्व जय माल के दौरान कट्टे से ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग का वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौरी थाना क्षेत्र के कनपहरी गांव में बीते 28 अप्रैल को एक शादी समारोह आयोजित हुई थी। जिसमें वायरल हुए वीडियो में एक युवक जय माल के दौरान हर्ष फायरिंग करता दिख रहा है। वायरल वीडियो में हर्ष फायरिंग के दौरान कट्टे से मिस फायर होती है तथा गोली निकालने के दौरान एक बार पुनः गोली चल जाती है जिसमें पास ही में जय माल देख रही किशोरी को वह गोली छूते हुए निकल जाती है। हालांकि उस समय तमंचे पर डिस्को के दौरान घटी इस घटना को दबा दिया गया था। परंतु करीब एक पखवाड़े के बाद वीडियो के वायरल होने पर स्थानीय प्रशासन एक्शन में आई और जांच पड़ताल में मामले को सच पाया। स्थानीय चौकीदार के बयान पर गांव के ही एक व्यक्ति को आरोपित बनाया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। चौरी थाना अध्यक्ष पवन कुमार के अनुसारफिलहाल आरोपी व्यक्ति पुलिस गिरफ्त से बाहर है।