आरा में अवैध हथियार से लैस मारपीट करने गए नशे में धुत दो युवकों पर भीड़ तंत्र पड़ा भारी

भीड़ ने दोनों की जमकर की पिटाई व किया पुलिस के हवाले
घटना का वीडियो सोशलमीडिया पर हुआ वायरल,मामला नगर थाना इलाके की है
सदर एसडीपीओ ने फोन पर घटना की पुष्टि करते हुए कहा दोनों युवक मारने के लिए गए हुए थे,तभी उनको हथियार के साथ पकड़ा गया है,फिलहाल थाने में केस दर्ज कर पूरी मामले की छानबीन की जा रही है
विकास सिंह/आरा:- आरा में कोरोना काल में भी अपराध थमने का नाम नही ले रहा.एक तरफ जहां बीते कई दिनों से शादियों में खुलेआम बार-बालाओं का नाच और अवैध हथियार के प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा था.वही अब नगर थाना इलाके में नशे में धुत होकर मारपीट करने व हथियार लहराने का नया वीडियो सोशलमीडिया पर खुब ट्रेंड कर रहा है.इस वारयल वीडियो में देखा जा रहा है कि दो युवकों को भीड़ तंत्र के द्वारा पकड़ कर पिटाई की जा रही है और उसके पास से देशी पिस्टल बरामद किया जा रहा है.जबकि सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और भीड़ तंत्र के हाथों से दोनों आरोपी युवकों को छुड़ा कर अपने साथ थाने ले जा रही है.वायरल वीडियो 16 मई को आरा टाउन थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ले का बताया जा रहा है.जब इस मारपीट के वायरल वीडियो की तहकीकात की गई तो पता चला कि आरोपी युवक आरिफ आलम, इब्राहिम व साजन कुमार तरी मोहल्ला का निवासी है.जो उसी मुहल्ले के एक युवक के साथ नसे मेें धुत होकर मारपीट करने के लिए अवैध हथियार के साथ गए हुए थे.तभी तरी मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और मारपीट करने आये दोनो युवको को दबोच उनकी धुनाई करने लगे.भीड़ के द्वारा दोनो युवको को खूब मारा-पीटा गया और उनके पास रखे अवैध पिस्टल को छीन लिया गया.बाद में टाउन थाना की पुलिस सूचना पा कर मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को भीड़ से छुड़ा कर पुलिस हिरासत में थाने ले गई.पुलिस गिरफ्तार दोनो युवको पर केश दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.वही इस मामले में गिरफ्तार दोनो युवको के परिजनों ने टाउन थाना में अपने लड़के को बेगुनाह बताते हुए गलत नियत से फंसाने का आवेदन भी दिया गया है.आवेदन में लिखा गया है कि दोनों युवक सिर्फ बातचीत करने गए थे लेकिन स्थानीय लोगो के द्वारा अवैध पिस्टल दे कर उनको फंसाया जा रहा है.इस मामले में सदर डीएसपी पंकज रावत से जब फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने वायरल वीडियो की पुष्टि की करतेे हुए बताया कि मारपीट व अवैध हथियार के मामले में दोनों युवकों को फिलहाल गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में रखा गया है.दोनो पर आर्म्सएक्ट और मारपीट का केश दर्ज किया गया है,वही गिरफ्तार युवको के परिजन के आरोप में बताए कि उनका आवेदन अभी हमे प्राप्त नही हुआ है.अगर आवेदन मिलता है तो उनके आरोप की भी जांच की जाएगी।

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275