मनरेगा कार्यों की समीक्षात्म बैठक की गयी

 

आरा:- जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा,कनीय अभियंता, मनरेगा,डी0पी0ओ0, मनरेगा, कार्यपालक अभियंता, मनरेगा , भोजपुर, निदेशक, डी0आर0डी0ए0, भोजपुर एवं उप विकास आयुक्त, भोजपुर के साथ मनरेगा के कार्यों की समीक्षात्म बैठक की गयी। जिसमें बैठक में चरपोखरी, संदेश एवं आरा सदर के कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा अनुपस्थित पाए गए। इनसे स्पष्टीकरण की माँग करते हुए अगले आदेश तक इनके मानदेय भुगतान को स्थगित किया गया।प्रखण्डवार मानव दिवस सृजन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभुकों को मजदूरी भुगतान, ससमय मजदूरी भुगतान, जल-जीवन-हरियाली अभियान के विभिन्न घटकों में मनरेगा के तहत निष्पादित होने वाले कार्यों, मनरेगा के तहत आँगनबाड़ी केन्द्र निर्माण कार्य एवं वृक्षारोपण आदि से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षोपरान्त खराब प्रदर्शन,प्रगति वाले प्रखण्डों यथा, बिहियाँ, शाहपुर, पीरो, गड़हनी एवं आरासदर के कार्यक्रम पदाधिकारियों से खराब प्रदर्शन,प्रगति के बिन्दु पर स्पष्टीकरण की माँग करते हुए कार्य प्रगति में अपेक्षित तेजी लाने का निदेश दिया गया।
वृक्षारोपण के संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निदेश दिया गया कि वे मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारियों की टीम गठित कर संबंधित वेण्डरों के पास उपलब्ध पौधों का भौतिक सत्यापन कराकर कराकर उसका फोटोग्राफ, विडियोग्राफी अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायेंगे। साथ ही 5 जून तक वांछित संख्या में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगें।
सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि किसी भी प्रकार के मजदूर प्रवासी स्थानीय के द्वारा काम की माँग करने पर नया जाब कार्ड खोलकर अथवा पुराने उपलब्ध जाब कार्ड को पुनर्जीवित कर कार्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें, ताकि कोविड वैश्विक महामारी में गरीब परिवारों को राहत मुहैया कराया जा सके। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत क्रियान्वित होनेवाली जल संचयन संबंधी योजनाओं को मिशन मोड में 15 जून तक पूर्ण कराने कराने का निदेश सभी कनीय अभियंता, मनरेगा एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को दिया गया। निदेशक, डी0आर0डी0ए0, भोजपुर एवं उप विकास आयुक्त, भोजपुर कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा एवं कनीय अभियंता, मनरेगा के साथ कार्यों की प्रगति के संबंध में लगातार समीक्षा मानीटरिंग करेंगे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275