अवैध बालू लदे 2 ट्रक जब्त प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़हरा:- थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव में अवैध बालू लोड कर रहे पुलिस ने दो ट्रक को पकड़ा।मिली जानकारी अनुसार बालू धंधेबाजो के द्वारा कोईलवर थाना के कमालुचक दियरा से अवैध बालू स्टाक कर सैकड़ों ट्रैक्टर से स्टाक कर बालू ट्रक पर लोडर के द्वारा ढुलाई कर रहे थे।जहाँ रविवार के मध्य रात्री मे पुलिस ने दो ट्रक पकड़ा व खनन पदाधिकारी को सौंप कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया।पुलिस के इस कारवाई से अवैध बालू माफियाओं व वाहन पासिंग धंधेबाजो मे खलबली मच गया।छापेमारी मे थानाध्यक्ष सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।