खबर का हुआ असर लॉकडाउन उल्लंघन पर कपड़ा व स्पोर्ट्स दुकान को किया गया सील
रुपेश/कोईलवर :- नगर पंचायत आरा पटना मुख्य मार्ग स्थित कोईलवर बाजार पर सभी ब्यवसाइयों पर लाॅकडाउन का कोई असर नही पड रहा है।अधिकारियों द्वारा बार बार निर्देश देने के बावजूद भी कुछ दुकानदार अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहे थे। लाॅकडाउन मे आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकान को ही सुबह के 10 बजे तक खोलने का निर्देश है। बावजूद निर्धारित समय के बाद भी प्रखंड के विभिन्न जगहों पर रोजाना आवश्यक दुकान के साथ-साथ गैर जरूरी सामान की प्रतिबंधित दुकानें भी खुल रही है। इसको लेकर रबिवार को भी बाजारों में अन्य दिनों की तरह दुकानदार व पुलिस के बीच आंख-मिचौली का खेल चलता रहा।जो कि लॉकडाउन की धज्जियाँ की सनमार्ग हिंदी अखबार मे खबर चलते हीं पुलिस कुंभकर्णी निंद्रा से जग गई।और सोमवार की सुबह मे सीओ अनुज कुमार,स्थानीय थाना की गश्ती गाड़ी जिस-जिस रास्ते से गुजर रही थी उसे देख गैर जरूरी सामान की दुकान की शटर धड़ाधड़ गिरने लगती थी। वही गाड़ी के आगे निकलते ही दुकानदार सामान की बिक्री में जुट जा रहे थे। पुलिस के साथ दुकानदारों का यह लुका-छुपी का खेल आखिरकार कपड़ा व स्पोर्ट्स दुकानदारों को सोमवार के दिन भारी पड़ ही गया।लाॅकडाउन उल्लंघन मामले मे अधिकारियों ने दुकान को सील कर दिया। इस दौरान सील की खबर से अन्य दुकानदारों में खलबली मच गई। साथ ही दुकानो की शटर धड़ाधड़ गिरने लगा।फिर भी दुकान सील होने के बावजूद भी बहुत दुकान खुले मिला।